महाकुंभ में पहला शाही स्नान, 3.5 करोड़ ने डुबकी लगाई:लोगों को रेलवे स्टेशन जाने से रोका, ट्रेन के हिसाब से प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा

महाकुंभ के पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। शाही स्नान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हुआ। इस दौरान जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों ने स्नान किया।स्नान के बाद लोगों ने प्रयागराज से लौटना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं बची। लोगों को हॉल में रोका गया।ट्रेनों के हिसाब से ही प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा। रेलवे के PRO अमित सिंह ने बताया कि आज सुबह से अब तक 55 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रवाना की हैं।सोमवार रात से अभी तक 4 लोगों की दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से मौत हो गई। इनमें 3 स्वरूप रानी नेहरू (SRN) और 1 मेला केंद्रीय हॉस्पिटल में भर्ती था।रैन बसेरे, होटल फुल, लोगों ने सड़कों पर डेरा डाला जब लोगों को लगा कि उनका प्रयागराज से आज निकलना मुमकिन नहीं है, तो उन्होंने रैन बसेरों का रुख किया। लेकिन, सभी रैन बसेरे फुल हो चुके हैं। हजारों की संख्या में लोग होटल, रैन बसेरा के सामने देखे गए। लोगों ने सड़कों पर ही अपना डेरा जमा लिया है।सोमवार को पहले स्नान पौष पूर्णिमा पर 1.65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी। मंगलवार को 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया। इस तरह 2 दिनों में कुल 5.15 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।संत हर-हर महादेव का जयकारा लगाते घाट पहुंचे सुबह 6 बजे अमृत स्नान का अद्भुत दृश्य था। हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए घाटों पर पहुंचे। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था।

स्टेशन के बाहर से बहुत व्यवस्थित तरीके से लोगों को भेजा जा रहा है। ट्रेन नंबर के हिसाब से आरपीएफ के जवान यात्रियों को ले जा रहे हैं। जिससे भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनने पाए और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

प्रयागराज स्टेशन के सामने लीडर रोड पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी है। हर किसी को अब घर जाने की जल्दी है। लेकिन, भीड़ के चलते लोग अपनी जगह से हिल तक नहीं पा रहे हैं।

महाकुंभ में स्नान करने के लिए अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं है।आने वाली ट्रेन के हिसाब से ही लोगों को प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा है। जिससे ज्यादा भीड़ न होने पाए। दोपहर से ही यह व्यवस्था की गई है। लोगों को हॉल में रोक लिया जा रहा है।

Leave a comment