बेंगलुरु जिसको भारत का “स्टार्टअप कैपिटल” भी कहा जाता है वहा पर फिर से कुछ नया देखने को मिल।
इसी का एक उदाहरण फिर से हुआ जिसमे X यूजर पाक्चिकपाक राजा बाबू के जरिये पोस्ट की गयी फोटो जिसमे एक काले ट्रक के अंदर सुंदर ढंग से प्रदर्शित कपड़े हैं, जो परावर्तक सतह के माध्यम से दिखाई देते है। यह एक फैशन बोटिके जो की पहियों में चल रहा है उससे बहुत मेल खाता है|
पोस्ट यहाँ पड़े
पोस्ट के वायरल जाने के बाद बहुत कमेंट आये जिसमे कुछ थे “मेरा यह मतलब नहीं था जब मैंने बोलै मुझे मोबाइल शोरूम चाहिए” , “फ़ूड ट्रक सुना था पर ये नहीं” आदि|
एक और बेंगलुरु का किस्सा जिसमे एक डिलीवरी एजेंट Swiggy की ऑरेंज टी-शर्ट पहना कर Zomato का डिलीवरी बैग ले जाते हुए देखा गया थ।